Share Market kya hai ? Share Market full information in Hindi ?

शेयर मार्केट क्या है हिंदी में? शेयर बाजार की पूरी जानकारी विस्तार से | Share Market kya hai? | What is share market in hindi? | Share Market full information in Hindi?

Share Market का नाम सुनते ही लोगों के दिमाग़ में आता है जुआ ( Gambling), Risk , धोखा – Fraud , Scam , और ये बहुत हद तक सही भी है लेकिन इसका एक दूसरा पहलू भी है जो आपको बना सकता है मालामाल पर कैसे ? यही जानने वाले हैं आगे इस लेख में Share Market kya Hai ? Share Market Full Information In Hindi तो चलिए शुरू करते हैं ?

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Prince Chandel है और में पिछले तीन सालों से शेयर बाजार में लगातार काम कर रहा हूं अपने अनुभव और पूर्व में प्राप्त किए हुए ज्ञान का ही इस लेख में आपको समावेश मिलेगा विश्वास कीजिए इस लेख को पढ़ने के बाद Share Market से जुड़े आपके सभी सवाल लेख के अंत तक दूर हो जाएंगे और अंत तक आपके मन और दिमाग़ में एक नया नज़रिया होगा Share Market को लेकर तो शुरू करते हैं पहले सवाल से Share Market kya hai ?

What is Share Market In Hindi | Share Market | Stock Market | Trading Kya Hota Hai

Share Market Kya Hai ?

शेयर बाजार, जिसे हम Share Market भी कहते हैं, एक ऐसा Market Place है जहां पर Companies अपने Stocks या Share Public को Offer करती हैं और लोगो को मौका देती हैं अपनी Company में निवेश करने का ।

यह एक तरह का Financial Market है जहां Stock, Bond, Comodity, Currencies और Derivatives जैसे Financial Tools Trade होते हैं। शेयर बाजार में निवेशक अपने पैसे को स्टॉक में निवेश करके कंपनी में निवेश करते हैं, जिसके फलस्वरूप Companies उन्हें अपने Profit का हिस्सा देती हैं ।

शेयर बाजार का मुख्य उद्देश्य होता है Capital Gain या फिर Arrange करना है , जिससे Companies अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए Funds Generate करती हैं। Investors को कंपनी के शेयर खरीदने का मौका मिलता है, जिससे उन्हें कंपनी की ग्रोथ और मुनाफे का हिस्सा Profit या Return के रूप में मिलता है। Stock Market के माध्यम से Investors अपने पैसे को Long Term या Short Term के लिए Invest करते हैं और मुनाफा Profit 🤑 कमाते हैं ।

Share Market को कैसे समझें ?

शेयर मार्केट ठीक वैसा ही है जैसे कि हमारे शहर के आस पास लगने वाली सब्जी मंडी अंतर सिर्फ इतना है सब्जी मंडी में हम सब्जियां खरीद व बेचते हैं और Share Market में शेयर !! अब प्रश्न आता है शेयर क्या होता है ?

Share kya hota hai ?

शेयर मतलब हिस्सा। जब आप शेयर बाजार में किसी कंपनी का शेयर खरीदते हैं तो इसका मतलब है कि आपने उस कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है और अब आप उस कंपनी के कुछ हिस्से के मालिक बन चुके हैं। शेयर को ही हम इक्विटी या स्टॉक भी कहते हैं

आप जब भी सब्जी मंडी जाते हो तो देखते हो कभी आलू महंगा हो जाता है तो कभी सस्ता कभी कभी सभी सब्जियों के दाम बढ़े होते हैं और कभी कभी बाजार में मंदी छाई होती है ये सारा खेल है Demand और Supply का अगर किसी भी सब्जी की Demand (मांग) ज्यादा है तो वो महंगी हो जाती हैं और यदि सप्लाई ( आपूर्ति ) ज्यादा होती है तो वो सस्ती हो जाती है

शेयर मार्केट भी ठीक ऐसे ही काम करता है अगर किसी शेयर की मांग बढ़ जाती है तो वो महंगे दामों में बिकने लगता है और वहीं अगर मांग कम हो गई तो उसका भाव गिर जाता है ।

इसे आप इस तरह भी समझ सकते हैं कि अगर आप Demand और Supply के Game को समझ जाते हैं तो आप शेयर बाजार में उपलब्ध सभी शेयरों में से किसी भी शेयर को सस्ते दामों में खरीद कर उसकी Demand बढ़ने पर महंगे दामों में बेचकर पैसा ( मुनाफा ) कमा सकते हो ।

Share Market kya Hai ? Share Market Full Information In Hindi

Share Market में निवेश कैसे करें ?

शेयर बाजार में Invest करने के लिए आपको डीमैट खाता और ट्रेडिंग खाता खोलना पड़ेगा। डीमैट अकाउंट में आपके शेयर इलेक्ट्रॉनिक रूप से स्टोर होते हैं और ट्रेडिंग अकाउंट से आप शेयर खरीद और बेच सकते हैं।

अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं लेकिन डिमैट अकाउंट ना होना निवेश में एक रुकावट बन रहा है तो अभी नीचे दिए गए लिंक पर जाकर अपना Demat Account बिल्कुल Free में खोलें और अभी से अपनी Trading Journey का शुभारंभ करें Free में Demat Account खोलने के लिए यहां क्लिक करें 👇

भारत में कितने शेयर बाज़ार हैं ?

भारत में कुल मिलाके, National Stock Exchange (NSE) और Bombay Stock Exchange (BSE) जैसे दो प्रमुख शेयर बाजार हैं। NSE और BSE के अलावा भी कुछ और क्षेत्रीय स्टॉक एक्सचेंज हैं, जैसे कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज, मद्रास स्टॉक एक्सचेंज और अहमदाबाद स्टॉक एक्सचेंज।

लेकिन, NSE और BSE ही सबसे बड़े और लोकप्रिय शेयर बाजार हैं। ये बाज़ार कंपनियों के शेयरों को Trade करने का मंच प्रदान करते हैं। यहां पर लाखो कंपनियों के शेयर लिस्टेड होते हैं, जिनमें आप अपनी रुचि और रिसर्च के हिसाब से निवेश कर सकते हैं। शेयर बाजार में Trading के लिए आपका डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट होना जरूरी होता है।

Share Market से कितना पैसा कमा सकते हैं ?

Share Market से आप जितना पैसा चाहो उतना कमा सकते हो आपने वो Famous Dialogue तो सुना ही होगा Share Market पैसों का वो कुंआ है जो पूरे देश की प्यास बुझा सकता है, बात तो सही है पर ये सिर्फ कहने में अच्छा लगता है अगर आपके पास शेयर मार्केट से जुड़ी पूरी जानकारी नहीं है तो ये इतना गहरा कुआं भी है कि आपके डाले हुए पैसें कहां गए ये भी पता नहीं चलने देगा ।

शेयर बाज़ार से पैसा कमाने के लिए आपके पास Fundamental Analysis और Technical Analysis से जुड़ी पूरी जानकारी होनी चाहिए और सिर्फ इतना ही नहीं Risk Management , Risk Reward Ratio, एक बेहतरीन Trading और Investing Strategy, Market Psychology की समझ होना भी बहुत आवश्यक है अगर आप इन सभी चीजों पर महारथ हासिल कर लेते हो तो आप शेयर बाजार से जितना चाहो उतना पैसा कमा सकते हो ।

आपकी सहूलियत के लिए बता दूं अगर आप Fundamentals Analysis करके सिर्फ Investing ही करते हो Trading की तरफ नहीं जाते तो आप अपनी Capital का 12 से 15% रिटर्न बिना मेहनत किए बहुत आसानी से कमा सकते हो जो कि बाक़ी सारे Financial Sources के रिटर्न से बहुत ज्यादा है ।

Share कैसे खरीदें और बेचें ?

शेयर खरीदने और बेचने के लिए आपके पास Demat और Trading Account का होना जरूरी है अगर अब तक आपने अपना डीमैट अकाउंट नहीं खोला है तो आप ऊपर दिए हुए लिंक पर क्लिक करके बड़ी आसानी से Free में खोल सकते हैं । आपका Account 24 घंटे के अंदर ही Verified कर दिया जाएगा और उसके बाद आप जिस कंपनी के चाहो उस कंपनी के शेयर खरीद व बेच सकते हो ।

डिमैट अकाउंट आपके खरीदे हुए Stocks या Share को Digitally Store करेगा Trading Account की हेल्प से आप शेयर खरीद व बेच पाओगे ।

शेयर बाज़ार कितना रिस्की है ?

शेयर बाजार एक नए व्यक्ति के लिए जो शेयर बाजार के बारे में कुछ नहीं जानता बहुत रिस्की है और मैं कहता हूं सिर्फ शेयर बाज़ार ही हर वो चीज नए इंसान के लिए बहुत रिस्की है जिसके बारे में उसके पास जानकारी नहीं है जब तक Car चलाना नहीं सीख लेते तब तक आपके लिए Car चलाना बहुत रिस्की है इसमें आपकी जान तक जाने का सवाल है अगर आप बिजली ठीक करना नहीं जानते और उसके बारे में बिना जाने ही ठीक करने चले जाते हो तो ये भी आपके लिए बहुत रिस्की है मेरा कहने का मतलब ये है जिस चीज के बारे में जानकारी नहीं है वो हर चीज़ रिस्की है ।

लेकिन किसी भी चीज़ को तन, मन , धन लगाकर सीखा जाए तो बहुत हद तक किसी भी रिस्क को कम किया जा सकता है मैं ये तो नहीं कहुंगा कि सीखने के बाद रिस्क खत्म हो जाएगा बिल्कुल नहीं लेकिन इतना ज़रूर होगा कि आप अगर पूरी सावधानी उस कार्य को करेंगे तो वो आपको कभी बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाएगा ।

जो लोग शेयर बाज़ार में बहुत दिन से काम कर रहे हैं जिनके पास Knowledge है, देखा गया है ऐसे लोगों की Accuracy की 70% तक होती है इसका मतलब ये हुआ कि वो 10 बार में से 7 बार सही होते हैं अर्थात् वो 7 बार सही होने के लिए 3 बार खुद को Risk में डालते हैं इस बात से आप रिस्क का अंदाजा लगा सकते हो ।

Share Market में पैसा निवेश करने से क्या फ़ायदे होंगे ?

शेयर बाज़ार में पैसा निवेश करने के बहुत फायदे हैं कुछ आपको बता देता हूं …

  • शेयर बाज़ार में पैसा निवेश करने पर आपको सबसे अधिक ROI (Return On Investment) मिलता है
  • शेयर बाज़ार में पैसा निवेश करने पर आपके आय के स्रोतों में वृद्धि होती है ।
  • शेयर बाज़ार में निवेश करने से आपको मार्केट के 360 View का पता चलता है जिससे आप किसी भी क्षेत्र में पैसा लगाकर और ज्यादा मुनाफा कमा सकते हो ।
  • शेयर बाजार में निवेश करके आप Risk Management सीख हो ।
  • शेयर बाजार को Financial Freedom देता है ।
  • शेयर बाज़ार में आप अपने मन के मुताबिक़ काम करते हो यहां किसी भी तरह कोई प्रेशर नहीं होता ।

Share Market में पैसा निवेश करने पर होने वाले नुकसान

हर सिक्के के दो पहलू होते हैं अगर किसी भी चीज के इतने सारे फ़ायदे हैं तो कुछ नुकसान भी होंगे जैसे कि

  • शेयर बाज़ार बहुत रिस्की है ।
  • शेयर बाज़ार में काम करने के लिए पूरी जानकारी का होना बहुत जरूरी है ।
  • बाज़ार और व्यापार दोनों की समझ होना बहुत जरूरी है ।
  • मानसिक तनाव अनिद्रा जैसी समस्या होने लगती है ।

Share Market में Investment करना क्यों जरुरी है ?

बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी के चलते अगर हमें कोई सहारा दे सकता है तो वो हैं हमारी Savings लेकिन Savings घर में पड़े उस Furniture की तरह है जिसको महंगाई नाम की दीमक कुछ ही दिनों में खा कर ख़तम कर देगी इसलिए Savings को Investment में बदलना जरूरी है

आज महंगाई की सालाना दर 6 से 7 % है और बाक़ी शेयर बाज़ार के अलावा जो भी Investment के तरीके हैं वो सालाना 4 से 5% ही रिटर्न देते हैं जो कि बहुत कम है सिर्फ Real Estate को छोड़े दें तो लेकिन Real Estate में Investment करने के लिए चाहिए मोटा पैसा जो हर किसी के पास हो ऐसा संभव नहीं हैं

इसका मतलब तो ये हुआ कि अगर हम कहीं और Investment भी करते हैं तब भी हमारे पैसे की Value सालाना 1 से 2 % की दर से घट रही है फिर क्या फायदा ऐसी Investment का।

ऐसे में हमारे पास एक ही विकल्प बचता है और वो है शेयर बाज़ार जो हमारे खर्चों को और सपनों को दोनों को पूरा कर सकता है ।

Share Market में अपना Career कैसे बनाएं ?

अगर आप Share Market के Field में अपना Career बनाना चाहते हैं तो आपको Finance की पढ़ाई करनी होगी आप BBA In Finance कर सकते हैं आप CA, CS कर सकते हैं और अगर आप ये सब नहीं करना चाहते तो NISM का Certification Program Join कर सकते हैं और उसका Exam देकर आप Verified Trader और Investor बन सकते हैं इस Exam को NSE Conduct कराता है और इसकी Feees 1500 रुपए है |

ये तो हुई Theory और Basic Concept की बात पर असली समझ आपको लाइव मार्केट को Analyse करने से आयेगी तो अगर आप अपना शेयर बाज़ार में ही करियर बनाना चाहते हैं तो Practical Knowledge पर विशेष ध्यान दें ।

Share Market को कैसे सीखें ?

शेयर बाज़ार को सीखने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह के साधन उपलब्ध हैं आप किसी का भी सहारा ले सकते हो आप Youtube से सीख सकते हो मार्केट में कई तरह के ऑनलाइन Paid Courses उपलब्ध हैं बहुत सारी बुक्स हैं जो आपको शेयर बाज़ार के जितने भी बेसिक कांसेप्ट हैं उन्हें समझा देंगी ।

अब बात करते हैं इसमें हमें क्या क्या सीखना होगा देखिए इसके तीन अहम पहलू हैं पहला Fundamental Analysis दूसरा Technical Analysis और तीसरा Quantitative Analysis और तीनों को ही सीखना बहुत जरूरी है

Fundamental Analysis के अंदर आप सीखोगे Demand and Supply Management Financial Ratios , Risk Reward Ratio, Risk Management, Market Psychology etc

वहीं आप Technical Analysis में सीखोगे Candlestick Patten, Chart Pattern Support And Resistance, Trend Identification, Price Action, Breakout , Gap Up-Gap Down market analysis etc

और Quantitative Analysis आपको Option Chain का Data Read करना सिखाएगी ।

आप Fundamental Analysis के लिए हमारे यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं Technical Analysis के लिए हमारी वेबसाइट www.tradinganalysis.in को फॉलो कर सकते हैं और सब कुछ एक साथ सीखना है तो हमारे PREMIUM TELEGRAM COMMUNITY GROUP का हिस्सा बन सकते हैं जिस पर New Batch Launch होने वाला है वो भी बिल्कुल फ्री में तो जल्दी से Join कर लें Seat Limited हैं!!

इस लेख को अगर आप शुरू से लेकर अंत तक पढ़ चुके हैं तो यकीन मानिए आप बधाई के पात्र हैं और उन लोगों से बिल्कुल अलग हैं जिनके पास समय है लेकिन वो Instagram Reels देख कर अपने समय का दुर्पयोग कर रहे हैं मुझे विश्वास है अगर आप इसी लगन से पढ़ते रहे तो बहुत जल्द आप एक सफल ट्रेडर और इन्वेस्टर बन जाओगे इसी विश्वास के साथ मुझे दीजिए इजाजत आपका ह्रदय से बहुत बहुत आभार धन्यवाद!!

Leave a Comment