Inverted Head And Shoulder Pattern In Hindi : आज का विषय जो कि बहुत खास है Especially नए Traders के लिए क्योंकि सिर्फ इस पैटर्न को Chart पर देख कर नए Traders भी बना सकते हैं प्रॉफिट 🤑! पर कैसे ?
यही तो आज का मुख्य सवाल इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर चार्ट पैटर्न की मदद से पैसे कैसे कमाएं तो चलिए शुरू करते हैं और। जानते हैं सब कुछ Inverted Head and Shoulder Pattern क्या होता है ? इस पैटर्न के साथ Trade कैसे करें ? ये कितना accurate है और सबसे खास बात कितना पैसा बन सकता है ?
नमस्कार दर्शकों, आपका एक बार फिर से स्वागत है हमारे Blog: Trading Analysis में , दोस्तों शेयर मार्किट में चार्ट पर बनने वाले पैटर्न को ही चार्ट पेटर्न कहते हैं। किसी स्टॉक या इंडेक्स का Chart Pattern बताता है कि Trading के लिए Support और Resistance किस Price पर हैं , बाजार का ट्रेंड किस ओर है, Stop Loss और Target क्या होने चाहिए ।
Inverted Head and Shoulder Pattern In Hindi
Technical Analysis करते समय Chart Pattern देखना बहुत जरूरी होता है। चार्ट पर Graph और Trend Line की मदद से अलग-अलग Trading Pattern का पता चलता है। इन्ही Trading Pattern पर आधारित एक Chart Pattern है जिसे Inverted Head And Shoulder Pattern के नाम से जानते हैं
YOU MAY LIKE ALSO-: Volume Weighted Average Price : VWAP Indicator In Hindi
Inverted Head And Shoulder Pattern क्या है ?
Inverted Head And Shoulder Pattern एक Trend Reversal Pattern है जो कि Head And Shoulder Pattern का ठीक उल्टा होता है जहां Head And Shoulder Pattern बाज़ार में मंदी आने के संकेत देता हैं वहीं ये Pattern हमें बताता है कि अब बाज़ार में तेजी आ सकती है और यहां से जो अब तक Downtrend चल रहा था वो अब Uptrend में बदल सकता है ।
इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न की मदद से आप Support और Resistance को बड़ी आसानी से पहचान सकते हो साथ ही यह पैटर्न Entry और Exit Points की भी सटीक जानकारी देता है । Inverted Head And Shoulder Pattern को Traders विश्वसनीयता की श्रेणी में रखते हैं और यह काफ़ी लोकप्रिय Pattern है।
Inverted Head And Shoulder Pattern को कैसे पहचानें ?
Inverted Head And Shoulder Pattern को पहचानना बेहद आसान है यह पैटर्न Head And Shoulder Pattern के बिल्कुल समान दिखने वाला पैटर्न है बस अंतर सिर्फ इतना है वो चार्ट पर सीधा बनता है और यह पैटर्न चार्ट पर उल्टा !! पर्वत जैसी तीन चोटियों से निर्मित जिसमें मध्य की चोटी बाकी आस पास की दोनों चोटियों से बड़ी और चार्ट पर उल्टी बनी हुई दिखाई देती हैं आस पास की दोनों चोटियां समान लेवल की होती हैं ।
इस पैटर्न के बनने के बाद Support और Resistance दोनों आसानी से Horizontal Line के साथ Mark किया जा सकता है साथ ही आप Entry और Exit Point को भी आसानी से पहचान सकते हैं।
Inveted Head and Shoulder Pattern कब बनता है
इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न का निर्माण जब होता है जब प्राइस Support Level को तोड़कर अपने अगले Support तक आता है और अगले सपोर्ट को तोड़ नहीं पाता तब इस Pattern का निर्माण होता है । एक Downtrend के चलते प्राइस अपने सपोर्ट लेवल पर आकर उसे तोड़ देता है और नीचे की तरफ अगले सपोर्ट की तरफ आने लगता है पर अगला सपोर्ट मजबूत है इस कारण वो उसे तोड़ नहीं पाता और दुबारा ऊपर की तरफ चला जाता है ।
YOU MAY LIKE ALSO -: Price Action Trading In Hindi
अगली बार वो फिर कोशिश करता और इस बार वो अगले Suppot को तोड़ने की पूरी कोशिश करता है और हल्का सा तोड़ भी देता है लेकिन Buyers का एकाधिकार होने की वजह से Buyers फिर प्राइस को Push कर देते हैं और फिर वो ऊपर चला जाता है अगली बार वो फिर प्रयास करता है पर इस बार भी असफल रहता है इस तरह तीन बार असफल होने के बाद Inverted Head and Shoulder Pattern का निर्माण होता है ।
Inverted Head And Shoulder Pattern के साथ Trade कैसे करें ?

Inverted Head And Shoulder Pattern को Trade करना बहुत आसान है जो पहला सपोर्ट है जिसे तोड़कर Price नीचे आया था आपको उसी के ऊपर की तरफ टूटने का इंतजार करना है जैसे ही वो सपोर्ट लेवल टूटता है जो अब वो उसके लिए Resistance का काम कर रहा है आप 1:3 Risk Reward Ratio के साथ Long Position बना सकते हैं और Risk Management को Follow करते हुए अच्छा खासा मुनाफा Profit 🤑 कमा सकते हैं पर ध्यान रहे ये सिर्फ एक Confirmation है जब तक आपके पास 2 से 3 Confirmation ना हों तब तक Trade ना करें ।
Inverted Head And Shoulder Pattern कितना Accurate है ?
इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न बाक़ी सभी Chart Patterns की ही तरह 60 से 70% Accurate है इसका मतलब ये हुआ कि अगर आप इस Pattern के साथ 10 बार ट्रेड करोगे तो यह पैटर्न आपको 6 से 7 बार सही Result देगा। और 3 से 4 बार आपको नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है पर अगर आप सही से रिस्क रिवार्ड रेश्यो को फॉलो करेंगे तो अच्छा खासा मुनाफा कमा पाएंगे और यही वजह इस Chart Pattern के इतने लोकप्रिय होने की ….
इस तरह आप पढ़ कर और समझ कर आसानी से किसी भी Chart Pattern के साथ Trade कर सकते हो लेकिन जो भाई बहन हर Strategy हर टिप्स फॉलो कर चुके हैं पर अभी तक उन्हें Profit 🤑 नहीं हुआ वो हमारे PREMIUM TELEGRAM COMMUNITY GROUP का हिस्सा बन सकते हो और अपने Loss को प्रॉफिट में बदल सकते हो पर एक शर्त है Seat Limited हैं और Link कभी भी Deactivate हो सकता है इसलिए जल्दी Join कर लें और अगर लेख पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें अपनी राय कॉमेंट में जरूर दें।
इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद 🙏🏻🙏🏻