Head And Shoulder Pattern In Hindi

Head And Shoulder Pattern In Hindi : आज का विषय जो कि बहुत खास है Especially नए Traders के लिए क्योंकि सिर्फ इस पैटर्न को Chart पर देख कर हम बना सकते हैं प्रॉफिट 🤑! पर कैसे ? यही तो आज का मुख्य सवाल है हेड एंड शोल्डर चार्ट पैटर्न की मदद से पैसे कैसे कमाएं तो चलिए शुरू करते हैं और। जानते हैं सब कुछ Head and Shoulder Pattern क्या होता है ? इस पैटर्न के साथ Trade कैसे करें ? ये कितना accurate है और सबसे खास बात कितना पैसा बन सकता है ?

नमस्कार दर्शकों, आपका एक बार फिर से स्वागत है हमारे Blog: Trading Analysis में , दोस्तों शेयर मार्किट में चार्ट पर बनने वाले पैटर्न को ही चार्ट पेटर्न कहते हैं। किसी स्टॉक या इंडेक्स का Chart Pattern बताता है कि Trading के लिए Support और Resistance किस Price पर हैं , बाजार का ट्रेंड किस ओर है, Stop Loss और Target क्या होने चाहिए और शेयर का प्राइस यहां से उठेगा या गिरेगा।

Head and Shoulder Pattern In Hindi

Technical Analysis करते समय Chart Pattern देखना बहुत जरूरी होता है। चार्ट पर Graph और Trend Line की मदद से अलग-अलग Trading Pattern का पता चलता है। इन्ही Trading Pattern पर आधारित एक Chart Pattern है जिसे Head And Shoulder Pattern के नाम से जानते हैं ।

Head And Shoulder Pattern क्या है ?

Technical Analysis में हेड एंड शोल्डर पैटर्न एक महत्वपूर्ण चार्ट पैटर्न है । जो मंदी बाज़ार में आने वाली मंदी का संकेत देता है । ये एक Trend Reversal Pattern है जिसके बनने के बाद ये अनुमान लगाया जाता है कि अब तक शेयर मार्केट Uptrend को फॉलो कर रहा था लेकिन अब यहां से ये पैटर्न बदलेगा और अब बाज़ार Downtrend में जाने वाला है और यहां से मंदी शुरू होने वाली है । इस पैटर्न को विश्वसनीय माना जाता है।

Head And Shoulder Pattern की मदद से आप Support और Resistance भी बहुत ही आसानी से Draw कर सकते ही साथ ही ये पैटर्न आपको Entry और Exit Point की भी सटीक जानकारी देता है ।

Head And Shoulder Pattern को कैसे पहचानें ?

इस पैटर्न की पहचान आप चार्ट पर कुछ इस तरह कर सकते हैं कि एक पैटर्न हैं जो तीन पर्वत के जैसी दिखने वाली तीन चोटियों से मिलकर बना है जो मध्य वाली चोटी है वो अपनी बाएं और दाएं स्थित दोनों चोटियों से बड़ी है जिसे सिर ( Head ) की संज्ञा दी गई है मतलब जिसे सिर के नाम से जानते हैं बाकी जो दाएं और बाएं दोनों तरफ की चोटियां हैं उन्हें कंधे (Shoulder) के नाम से जाता है इस प्रकार आप इस पैटर्न को बड़ी आसानी से पहचान सकते हो ।

Head And Shoulder Pattern कब बनता है ?

इस पैटर्न का निर्माण Support और Resistance के बीच में होता है अर्थात इस Pattern की मदद से Support और Resistance को भी आसानी से पहचाना जा सकता है जब Price अपने Support लेवल से ऊपर उठने लगता है तो फिर वो अपने ऊपर वाली Resistance तक जाता है और Resistance Level पर बैठे हुए Sellers का एकाधिकार होने की वजह से प्राइस दोबारा अपने सपोर्ट की तरफ आने लगता है जैसे ही Price Support के नज़दीक आता है तो Buyers इस प्राइस को दुबारा Push करते हैं ।

जिस वजह से प्राइस दुबारा ऊपर जाने लगता है और इस बार Resistance level को तोड़ कर ऊपर जाने का प्रयास करता है लेकिन Sellers ऐसा होने नहीं देते और Price वापस से नीचे आने लगता है फिर वो अपने Support के नज़दीक आता है और Buyers उसे फिर से Push कर देते हैं लेकिन इस बार वो First Time की तरह Resistance नहीं तोड़ पाता और वापस अपने सपोर्ट पर आ जाता है इस तरह Three Top या चोटियों से निर्मित जिसकी मध्य चोटी बाकी अपने आस पास की दोनों चोटी से बड़ी है जैसे दिखने वाले Head And Shoulder Pattern का निर्माण होता है ।

Head and Shoulder Pattern के साथ Trade कैसे करें ?

Head And Shoulder Pattern जब भी आपको चार्ट पर बनता दिखे उसी टाइम आप Support और Resistance को Horizontal Line की मदद से ड्रॉ कर लें और अब Support Level के टूटने का इंतजार करें जैसे ही Support Level टूट जाता है आप 1:3 Risk Reward Ratio के साथ Short Position बना सकते हो पर ध्यान रहे ये सिर्फ एक Confirmation है जब तक 2 से 3 Confirmation ना मिलें तब तक Trade ना करें ।

Head and Shoulder Pattern In Hindi

Head And Shoulder Pattern कितना Accurate है

इतिहास कहता है चार्ट पर जब भी हेड एंड शोल्डर पैटर्न का निर्माण होता है तो वो बाकी सारे Chart Patterns की तरह 60 से 70% Accurate है पर ये अपनी सही Accuracy की वजह से Traders के दिलों में अपनी जगह बनाए बैठा है और ये उनके पसंदीदा Chart Patterns में से एक है ।

विशेष रूप से नए ट्रेडर्स के लिए तो यह ब्रह्मास्त्र की तरह है जिसकी वजह से Traders ज्यादा कुछ ना जानते हुए भी अच्छा खासा पैसा बना रहे हैं और आशा है आज इसके बारे में सब कुछ जानने के बाद आप भी अच्छा खासा बना पाओगे । पर भाई इसका Result Share करना मत भूलना पैसा बनाने के बाद एक बार Comment आकर जरूर बताना कि Head And Shoulder Pattern सच में काम करता है और इससे पैसा बनता है ।

जो मेरे भाई बहन Trading में Loss कर कर परेशान हो गए हैं ये उनके लिए वरदान साबित होगा और उनके लिए एक और चीज है जो किसी वरदान से कम नहीं है और वो है हमारा PREMIUM TELEGRAM COMMUNITY GROUP जिसे Join करके आप बदल सकते हो अपने Loss को Profit में और कमा सकते हो अंधा पैसा पर एक शर्त है Seat Limited हैं तो जो जल्दी Join कर लेगा वो फ़ायदा उठा लेगा बाक़ी Link कभी भी Deactivate हो सकता है ।

इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए आपका दिल से बहुत बहुत आभार जो भाई अपना डीमैट अकाउंट फ्री में खोलना चाहते हैं वो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके बहुत ही आसानी से इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं तो जल्दी से सभी खोल लो अपना Demat Account और करो Trading का शुभारंभ !!

2 thoughts on “Head And Shoulder Pattern In Hindi”

Leave a Comment