Double Top Chart Pattern In Hindi

Double Top Chart Pattern In Hindi: डबल टॉप चार्ट पैटर्न क्या है ? आज का लेख का विषय बेहद दिलचस्प और फायदेमंद है Especially New Traders के लिए जो शेयर बाज़ार के बारे में Technical Analysis के बारे ज्यादा कुछ नहीं जानते  ये Chart Pattern Traders का Favourite है और इसकी मदद से आप बड़ा मुनाफा कमा सकते हो , पर कैसे यही आज विस्तार से जानेंगे डबल टॉप चार्ट पैटर्न क्या है ? ये Chart Pattern कैसे काम करता है ? इसकी मदद से क्या सच में पैसा कमाया जाता है ? अगर हां तो कितना और सबसे बड़ी बात ये कितना सही है चलो हर एक पहलू पर विस्तार से चर्चा करते हैं ।

Double Top Chart Pattern In Hindi

नमस्कार दर्शकों आपका एक बार फिर से स्वागत है हमारे Blog: Trading Analysis में , मित्रों Technical Analysis करते हुए Chart Pattern के बारे में पता होना बेहद जरूरी है क्योंकि यही Chart Pattern आपके Loss को होने से बचा सकते हैं और सही समय पर संकेत देकर आपका Profit बनावा सकते हैं तो क्यों ना इनके बारे में पढ़ लिया जाए हम पिछले लेखों में Head and Shoulder Pattern, Inverted Head And Shoulder Pattern, Flag And Pole Pattern और भी तमाम Chart Patterns के बारे में विस्तार से चर्चा कर चुके हैं और आज बारी है Double Top Chart Pattern की तो चलिए शुरू करते हैं ।

डबल टॉप चार्ट पैटर्न क्या है ?

Double Top Pattern:- यह पैटर्न डबल बॉटम पैटर्न के बिलकुल विपरीत बनता है। आप इस पैटर्न को Uptrend के दौरान बनते हुए देख सकते है ! और यह पैटर्न डाउनट्रेंड यानि कि बाज़ार में मंदी आने का संकेत देता है। यह चार्ट पैटर्न अंग्रेजी के “M” अक्षर से समान दिखाई देता है। इसलिए इसे ‘M-TOP Pattern’ भी कहा जाता है ! यह चार्ट पैटर्न Bearish Reversal को indicate करता है।

डबल टॉप चार्ट पैटर्न को कैसे पहचानें ?

Double Top Chart Pattern को पहचानना बेहद आसान है यह पैटर्न बाज़ार में चली आ रही तेज़ी Uptrend के दौरान बनता है और इसके बनने के बाद बाज़ार में मंदी के आने की संभावना जताई जाती है इसे आप चार्ट पैटर्न पर M की Shape जैसा बनता हुआ देखोगे ।

डबल टॉप चार्ट पैटर्न कब बनता है ?

डबल टॉप चार्ट पैटर्न Uptrend Direction में Top पर बनता है जब Price अपने Peak पर होता है तो Buyers अपने प्रॉफिट को बुक करने लगते हैं जिसके बाद Buying Side Volume कम होने लगता है और Sellers Strong होने लगते हैं जिसके फलस्वरूप Price Resistance से टकराकर नीचे आने लगता है Buyers उसे फिर Push करते हैं पर इस बार Sellers Strong हैं जिस वजह से Price Resistance तक जाता है और फिर वापस आ जाता है इस उतार चढ़ाव के फलस्वरूप आपको Chart पर M पैटर्न बनता हुआ दिखता है जिसे आप लोग Double Top Chart Pattern के नाम से भी जानते हैं।

Double Top Chart Pattern के साथ ट्रेड कैसे करें ?

Double Top Chart Pattern के साथ Trade करना बेहद आसान है इसके लिए आपको Support Level के टूटने का इंतजार करना है जैसे सपोर्ट लेवल टूटता है आप 1:3 Risk Reward Ratio के साथ Short Position बना सकते हो और बड़ा Move पकड़ कर मोटा पैसा कमा सकते हो ।

Double Top Chart Pattern In Hindi, Double Top Chart Pattern, डबल टॉप चार्ट पैटर्न क्या है?
Double Top Chart Pattern: Example

डबल टॉप चार्ट पैटर्न कितना Accurate है ?

सभी Chart Patterns की तरह डबल टॉप चार्ट पैटर्न भी 60 से 70 % accurate है इसका मतलब यह हुआ कि अगर आप इस Pattern को 10 बार Trade करते हैं तो यह आपको 10 में से 6 से 7 बार सही रिजल्ट देगा और बाकी 3 से 4 बार आपका Stop Loss भी Hit हो सकता है ।

इसलिए किसी भी चार्ट पैटर्न को ट्रेड करने से पहले एक अच्छे Risk Management और Risk Reward Ratio को फॉलो करना बहुत जरूरी है साथ ही कम से कम 2 से 3 Confirmation का भी Wait करना चाहिए जब तक Confirmation ना मिले तब तक Trade ना करें अन्यथा आपकी सारी कैपिटल भी खतम हो सकती है ।

आशा है आप इन सभी बातों को ध्यान में रख कर Trade करेंगे और खूब सारा पैसा कमाएंगे इस लेख से अगर कुछ सीखने को मिला है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें नए अपडेट्स से जुड़े रहने के लिए हमारे TELEGRAM COMMUNITY GROUP का हिस्सा बनें लेख को अंतिम तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !!

Leave a Comment