Double Bottom Chart Pattern In Hindi: डबल बॉटम चार्ट पैटर्न क्या है ? आज का ये विषय काफी दिलचस्प है ये Chart Pattern Traders का Favourite है और इसकी मदद से आप बड़ा मुनाफा कमा सकते हो , पर कैसे यही आज विस्तार से जानेंगे डबल बॉटम चार्ट पैटर्न क्या है ? ये Chart Pattern कैसे काम करता है ? इसकी मदद से क्या सच में पैसा कमाया जाता है ? अगर हां तो कितना और सबसे बड़ी बात ये कितना सही है चलो हर एक पहलू पर विस्तार से चर्चा करते हैं ।
Double Bottom Chart Pattern In Hindi
नमस्कार दर्शकों आपका एक बार फिर से स्वागत है हमारे Blog: Trading Analysis में , मित्रों Technical Analysis करते हुए Chart Pattern के बारे में पता होना बेहद जरूरी है क्योंकि यही Chart Pattern आपके Loss को होने से बचा सकते हैं और सही समय पर संकेत देकर आपका Profit बनावा सकते हैं तो क्यों ना इनके बारे में पढ़ लिया जाए हम पिछले लेखों में Head and Shoulder Pattern, Inverted Head And Shoulder Pattern, Flag And Pole Pattern और भी तमाम Chart Pattern के बारे में विस्तार से चर्चा कर चुके हैं और आज बारी है Double Bottom Chart Pattern की तो चलिए शुरू करते हैं ।
डबल बॉटम चार्ट पैटर्न क्या है ?
डबल बॉटम चार्ट पैटर्न एक अंग्रेजी के अक्षर W के समान दिखने वाला Bullish Reversal Chart pattern है जो एक लंबे चले आ रहे Down Trend के बाद बनता हुआ देखा जाता है । यह पैटर्न बाज़ार में तेज़ी आने के संकेत देता है । जिस वजह से इसे Bullish Chart Pattern की श्रेणी में रखा गया है । इस Pattern की मदद से आप बाज़ार में आने वाले बड़े Move को पकड़ सकते हैं तथा Stop Loss और सही Risk Reward Ratio का प्रयोग करते हुए अपनी बाज़ार के अंदर Position बना सकते हैं और बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं ।
Double Bottom Chart Pattern को कैसे पहचानें ?
यह पैटर्न आपको चार्ट पर एक लंबे चले आ रहे Downtrend के बाद देखने को मिलेगा जब किसी भी स्टॉक , शेयर या फिर इंडेक्स का प्राइस अपने Support Level से टकराकर बार बार अपने Resistance Level को तोड़ने की कोशिश करता है तब इस Pattern का निर्माण होता है जब पहली बार प्राइस अपने Support के नज़दीक आता है तो Support Level पर बैठे Buyers उसे ऊपर की तरफ Push कर देते हैं जिस वजह से वो अपने Resistance Level तक पहुंच जाता है पर चूंकि Resistance Level पर Sellers का दब- दबा है इस वजह से वो अपने Resistance Level को नहीं तोड़ पाता और पुनः नीचे आ जाता है फिर इस Price को Buyers Push कर देते हैं और वो फिर ऊपर चला जाता है और इस प्रकार आप Price के उतार चढ़ाव से बने हुए पैटर्न डबल बॉटम पैटर्न को देखते हैं जिसकी Shape English Letter W की तरह होती है ।
YOU MAY LIKE ALSO – : Volume Weighted Average Price : VWAP Indicator In Hindi
डबल बॉटम चार्ट पैटर्न कैसे काम करता है ?
हर बनने वाले पैटर्न के पीछे कोई ना कोई Psychology होती है उसी तरह इस पैटर्न के पीछे भी Market Psychology काम करती है ये पूरा खेल Demand और Supply के आधार पर चलता है आप इतना तो जानते ही होंगे कि Resistance Level पर Sellers हावी होते हैं और Support Level पर Buyers और इस जंग में जो जीतता है प्राइस उसी तरफ Move कर जाता है ।

दरसल इस पैटर्न पर जब शोध ( Research ) की गई तो देखा गया कि जब जब यह पैटर्न बना तो प्राइस ज्यादा तर टाइम्स ऊपर की तरफ गया है और अगर इसके पीछे के मनोविज्ञान को समझें तो ऐसा इस लिए हुआ कि Price के Support तक पहुंचने में प्राइस की जो Value थी मान लीजिए पहले कोई XYZ शेयर जिसकी Value थी 100 रुपए लेकिन जैसे जैसे वो नीचे आने लगा तो सपोर्ट लेवल तक आने में उस शेयर की Value या फिर कह लीजिए Price हो गया 80 रुपए अब जो Buyers पहले इस शेयर को नहीं खरीद पाए थे वो हो गए Active क्योंकि उन्होंने इसे 100 पर जाते हुए देखा है अब ये प्लान करेंगे कि अभी 80 पर खरीद लेते हैं और बाद में जब ये 100 या उससे ऊपर पहुंचेगा तब बेचकर मुनाफा कमा लेंगे ।
जिस कारण मार्केट में शेयर की डिमांड बढ़ गई और वो ऊपर की तरफ Push होने लगा अब जो Sellers Resistance level पर बैठे थे वो कमज़ोर पड़ गए और Buyers Strong हो गए जिस कारण Resistance Level टूट गया और प्राइस जो Downtrend में चल रहा था वो Uptrend में बदल गया । जिसके बाद आपको Market में एक बड़ा Move Capture करने का मौका मिला जो इस Pattern के बारे जानते हैं उन्होंने पैसा कमाया और जो विचारे Traders नहीं जानते थे वो धोखे में रह गए….।
डबल बॉटम चार्ट पैटर्न के साथ कैसे ट्रेड करें ?
जब भी आपको डबल बॉटम पैटर्न चार्ट पर बनता हुआ दिखे तो आप Resistance Level के टूटने का wait करें लेवल टूटने के बाद आप 1:3 Risk Reward Ratio के साथ Trade करते हुए Long Position बना सकते हैं और कम से कम 10% Profit 🤑 का Move Capture कर सकते हैं पर ध्यान रहे इस Pattern को Trade करते हुए आपको Volume पर पैनी नजर बनाए रखनी है और अगर Buying side आपको Volume कम दिखे और Break Out हो जाए तो आप उस समय Trade ना करें ये Fake Breakout भी हो सकता हैं ।
साथ ही आपको कम से कम 2 से 3 Confirmation मिलने के बाद ही Trade लेनी चाहिए और इसके साथ साथ Proper Risk Management को भी फॉलो करते हुए चलना चाहिए ।
YOU MAY LIKE ALSO -: Share Market kya hai ? Share Market full information in Hindi ?
डबल बॉटम चार्ट पैटर्न कितना Accurate है ?
सभी चार्ट पैटर्न की तरह यह पैटर्न भी 60 से 70 % Accurate है पर इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि इससे आप एक बड़े Move को Capture कर सकते हो पर ध्यान रहे ये सिर्फ एक Chart Pattern है इस पर पूरी तरह आश्रित ना हों बाकी बिंदुओं पर भी ध्यान दें ।
आशा है आपको हमारे द्वारा लिखा गया लेख पसंद आया होगा यदि अब भी इस विषय से जुड़ा या फिर किसी भी विषय से जुड़ा आपके मन में सवाल है तो आप हमें Comment करके पूछ सकते हैं साथ ही लेख अगर मददगार साबित हुआ है तो अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करें लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए आपका ह्रदय से बहुत बहुत आभार धन्यवाद!!