Bullish Harami Candlestick Pattern In Hindi

Bullish Harami Candlestick Pattern : दो Candles से मिलकर बनने वाला Patterns जिसकी मदद से नए ट्रेडर्स भी शेयर मार्केट से पैसा कमा सकते हैं और अपने लगातार हो रहे Loss को Profit 🤑 में बदल सकते हैं । आज का विषय विशेष रूप से Bullish Harami Candlestick Pattern In Hindi उन्ही नए Traders भाई बहनों को देखते हुए लिखा गया है जिसमें बारीकी से समझाया गया है बुलिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है ? ये कैसे काम करता है और क्या सच में इस पैटर्न की मदद से पैसा कमाया जा सकता है और कैसे

Bullish Harami Candlestick Pattern In Hindi

नमस्कार दर्शकों आपका एक बार फिर से स्वागत हमारे Blog :Trading Analysis में दोस्तों आपको ये नाम सुनने में थोड़ा अटपटा लग रहा होगा ये कैसा नाम है और इसका मतलब क्या है ? देखिए दोस्तों Candlestick Patterns का जन्म जापान से हुआ जिस वजह से इन Patterns को Japanese Candlesticks Pattern के नाम से भी जाना जाता है ।

Japan में Harami का मतलब होता है Pregnant Lady , अब आपका सवाल होगा कि इस बात का Candlestick Pattern से क्या संबंध है तो चलिए सब कुछ विस्तार से समझते हैं ।

बुलिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है ?

बुलिश हरामी” एक प्रमुख कैंडल स्टिक पैटर्न है जो स्टॉक मार्केट और Technical Analysis में प्रयुक्त होता है। Bullish Harami Candlestick Pattern, Double Candlestick Pattern का एक प्रकार है जो दो Candles के मिलने से बनता है जो Short Term में Downtrend के दौरान Support Area के पास चार्ट पर बनता हुआ देखने को मिलता है। यह पैटर्न दर्शाता है कि बाज़ार अब तक मंदी का दौर था लेकिन अब Trend बदलने वाला है और यहां से तेजी की शुरुआत हो सकती है । यह Pattern Bearish Harami Candlestick Pattern का ठीक उल्टा होता है ।

Bullish Harami Candlestick Pattern को कैसे पहचानें

Bullish Harami Candlestick Pattern को पहचानना बेहद आसान है इस पैटर्न का निर्माण Support area के पास दो Candles से मिलकर होता है जिसमें पहली बड़ी Red Candle ( Bearish ) बनती है उससे अगली छोटी Green Candle, Red Candle की ही Range में बनती है इसे आप इस तरह भी देख सकते हैं कि एक बड़ी Red Candle है जिसके अंदर समाहित होती हुई Green Candle बनी है Red Candle को Mumma Candle और Green Candle को Baby Candle कहा जाता है और Chart पर देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि एक गर्भवती महिला खड़ी है जिस वजह से Japanese लोगों ने इसे Harami शब्द की संज्ञा दी है ।

YOU MAY LIKE ALSO -: Price Action Trading In Hindi

Bullish Harami Candlestick के पीछे का मनोविज्ञान

Bullish Harami Candlestick Pattern आपको बाज़ार में एक लंबे Downtrend के बाद बनता हुआ दिखेगा इसके बनने के पीछे की वजह बहुत साधारण सी है जब बाज़ार में Sellers का Dominance होता है तो बाज़ार तेजी से गिरता है और इसी गिरावट को देखते हुए बाकी Sellers भी अपनी Position बनाते हैं जैसे ही बाज़ार Support के पास पहुंचता है तो जो Sellers पहले से Position बनाए हुए थे वो Exit कर जाते हैं जिस वजह से अब बाज़ार को धीरे धीरे Buyers Control में करने की कोशिश करते हैं और यही वजह है कि है एक बड़ी बेयरिश कैंडल के बाद एक छोटी ग्रीन कैंडल बनती है जो दर्शाती है कि अब बाज़ार को बायर्स कंट्रोल करने वाले हैं और अब यहां से अपट्रेंड शुरू होगा ।

Bullish Harami Candlestick Pattern को Trade कैसे करें ?

Bullish Harami Candlestick Pattern In Hindi , Bullish Harami Candlestick Pattern , बुलिश हरामी कैंडल स्टिक पैटर्न क्या है ?

Bullish Harami Candlestick Pattern को आप किसी भी Time Frame के साथ ट्रेड कर सकते हैं पर कोशिश करें कि कम से कम Time Frame 10M से कम का ना हो वरना आपको ज्यादा अच्छे रिजल्ट्स नहीं देखने को मिलेंगे साथ ही जैसे ही यह पैटर्न चार्ट पर बन जाता है तो आपको Next Candle का Wait करना है अगर Next Candle आपकी Prediction के According बनती है तो आप 1:3 Risk Reward Ratio के साथ Long Position बना सकते हैं ।

Bullish Harami Candlestick Pattern कितना एक्यूरेट है ?

Bullish Harami Candlestick Pattern बाकी सभी Patterns की तरह 60 से 70 % Accurate है पर ध्यान रहे ये सिर्फ एक पैटर्न है आपको बाकी फैक्टर्स को भी ध्यान में रखना चाहिए और जब तक 2 से 3 Confirmation ना मिलें तब तक Trade नहीं करनी चाहिए।

Stop Loss और Target को Risk Reward Ratio के हिसाब से पहले से ही दिमाग़ में रखें अच्छे से Risk Management Strategy को फॉलो करें और अच्छे Mindset के साथ ट्रेड करें अगर आप इन सभी बातों को ध्यान में रखेंगे तो निश्चित रूप से प्रॉफिट बनाएंगे

आशा है आपको हमारे द्वारा लिखा गया लेख पसंद आएगा अगर लेख उपयोगी साबित हुआ है तो अपने मित्रों के साथ साझा करें अपने ही तक सीमित ना रखें Trading को और ज्यादा निखारना है तो हमारे TELEGRAM CHANNEL को Join कर सकते हो लिंक नीचे दिया गया है इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए दिल से बहुत बहुत धन्यवाद!!

Leave a Comment