Bearish Harami Candlestick Pattern : दो Candles से मिलकर बनने वाला Patterns जिसकी मदद से नए ट्रेडर्स भी शेयर मार्केट से पैसा कमा सकते हैं और अपने लगातार हो रहे Loss को Profit 🤑 में बदल सकते हैं । आज का विषय विशेष रूप से Bearish Harami Candlestick Pattern In Hindi उन्ही नए Traders भाई बहनों को देखते हुए लिखा गया जिसमें बारीकी से समझाया गया है बेयरिश हरामी कैंडलेस्टिक पैटर्न क्या है ? ये कैसे काम करता है और क्या सच में इस पैटर्न की मदद से पैसा कमाया जा सकता है और कैसे
Bearish Harami Candlestick Pattern In Hindi
नमस्कार दर्शकों आपका एक बार फिर से स्वागत हमारे Blog :Trading Analysis में दोस्तों आपको ये नाम सुनने में थोड़ा अटपटा लग रहा होगा ये कैसा नाम है और इसका मतलब क्या है ? देखिए दोस्तों Candlestick Patterns का जन्म जापान से हुआ जिस वजह से इन Patterns को Japnies Candlestik Pattern के नाम से भी जाना जाता है ।
Japan में Harami का मतलब होता है Pregnant Lady , अब आपका सवाल होगा कि इस बात का Candlestick Pattern से क्या संबंध है तो चलिए सब कुछ विस्तार से समझते हैं ।
बेयरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है ?
Bearish Harami Candlestick Pattern, Double Candlestick Pattern का एक प्रकार है जो दो Candles के मिलने से बनता है जो Short Term में Uptrend दौरान Resistance Area के पास चार्ट पर बनता हुआ देखने को मिलता है। यह पैटर्न दर्शाता है कि बाज़ार अब तक तेज़ी का दौर था लेकिन अब Trend बदलने वाला है और यहां से मंदी की शुरुआत हो सकती है ।
बेयरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न की पहचान
बेयरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न की पहचान करना बेहद आसान है और इसे पहचाना इसलिए भी सरल है क्योंकि ये पैटर्न हमेशा से Resistance Area में बनता हुआ देखा गया है इस Pattern में एक बड़ी Green Candle बनती है जिसे Mumma Candle के नाम से Denote करते हैं फिर एक Red Candle जो छोटी है और Green Candle जो एरिया कवर कर रही है उसी एरिया के अंदर तथा Green Candle से छोटी बनती है जिसे Baby Candle की संज्ञा दी जाती है ।
जब आप इन दोनों Candles को ध्यान से देखोगे तो आपको ऐसा लगेगा जैसे कि एक मां जिसके पेट में एक बच्चा है खड़ी है और यही वजह इसे Japnies लोगों ने अपनी भाषा में Harami बोला जिसका मतलब प्रेगनेंट महिला से है । तो हुआ ना इसे पहचानना बेहद आसान अब इसके प्रकारों के बारे में जानते हैं ।
Harami Candlestick Pattern : Types
Harami Candlestick Pattern दो प्रकार के होते हैं ।
- Bullish Harami Candlestick Pattern
- Bearish Harami Candlestick Pattern
बेयरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न के बनने के पीछे मनोविज्ञान
हर Pattern के बनने के पीछे कोई ना कोई वजह होती है जिसके बारे में विस्तार से जानना जरूरी है ताकि Market के Trap से बचा जा सके और प्रॉफिट बनाया जा सके तो चलिए शुरू करते हैं ।
इस Pattern में सबसे पहले एक Green Candle या White Candle जिसे Bullish Candle कहते हैं उसका निर्माण होता है वो आकर बड़ी होती है अब इसके बड़े होने का Reason है कि मार्केट में Buyers का Dominance है जिस वजह से इतनी बड़ी Green Candle बनी है लेकिन अब Stock,Share या फिर Index का Price Resistance Area के पास आ चुका है ।
अब यहां दो चीजें होंगी जो Buyers पहले से Position बना कर बैठे थे वो Exit करने का इंतजार करेंगे कि जैसे ही कैंडल High मार्क करे वैसे ही हम अपनी Position Close करें और कुछ बायर्स Entry बनायेंगे यह सोच कर कि Trend Continue है और Resistance टूट चुका है लेकिन वास्तव में Resistance नहीं टूटा है
क्योंकि जो Buyers High Mark का wait कर रहे हैं वो बाहर निकल जायेंगे और Buyers कमज़ोर हो जायेंगे जिससे Control Sellers के हाथ में आ जायेगा पर जो इस बात को नहीं जानते या फिर थोड़ा बहुत जानते भी हैं पर नहीं मानते वो Entry बनायेंगे तो वॉल्यूम बढ़ेगा जिस वजह से ऐसा लगेगा कि यह trend continue रहने वाला है ।
लेकिन उसके बाद जैसे ही कैंडल Close होगी वैसे ही Buyers अपनी Position Close कर देंगे जिस वजह से जो Buyers Price के ऊपर जाने का wait कर रहे थे वो कमज़ोर पड़ जायेंगे और कंट्रोल अब Sellers के हाथ में आने लगेगा जिसके फलस्वरूप आपको अगली कैंडल Red देखने को मिलेगी जो कि Green Candle के Size से बहुत छोटी और उसकी Range के भीतर बनती हुई दिखेगी ।
Bearish Harami Candlestick Pattern को Trade कैसे करें ?

Market Psychology को समझने के बाद इस Pattern को Trade करना बेहद आसान है जैसे ही ये Pattern chart पर बनता हुआ दिखे तो अगली Candle तक के बनने का इंतजार करें जैसे ही अगली Candle आपके सोचने के मुताबिक़ नीचे की तरफ बन जाती है तो आप 1:3 Risk Reward Ratio के साथ Short Position बना सकते हैं और Target को Trail करते हुए बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं।
Bearish Harami Candlestick Pattern कितना accurate results देता है ?
सभी Patterns की तरह यह Pattern भी आपको 60 से 70 % सही Result देता है पर ध्यान रहे ये सिर्फ एक Pattern है जिस पर पूरी तरह आश्रित होना बिल्कुल गलत होगा आपको बाकी फैक्टर्स को भी ध्यान में रखना चाहिए और एक सही Risk Management Strategy के साथ Trade करनी चाहिए।
आशा है हमारी इस लेख को लिखने में लगी मेहनत आपकी Trading Lifestyle कुछ ना कुछ Positive Impact जरूर लाएगी अगर इस लेख से कुछ भी सीखने को मिला है तो इसे अपने तक सीमित ना रखें अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !!