Basic Knowledge of Stock Market In Hindi

Basic Knowledge of Stock Market In Hindi :Share Market Kya hai ? Share Bajar ke Bare mein Jankari वो भी बिल्कुल हिंदी में , शेयर मार्केट का गणित या फिर कह लीजिए Share Market Basic Knowledge के बारे सरल और आसान भाषा में समझने की कोशिश करेंगे ?

Basic Knowledge of Stock Market In Hindi

शेयर बाज़ार को समझने से पहले उसके इतिहास के बारे जान लेते हैं शेयर बाज़ार की शुरुआत कब हुई किसने इसकी शुरुआत की कहां हुई कैसे हुई सब कुछ….

Indian Share Market History In Hindi: भारत में पहली बार शेयर बाजार 1850 में शुरू हुआ इसकी स्थापना पहली बार बॉम्बे ( जिसे अब मुंबई के नाम से जाना जाता है ) में हुई, कोलाबा की दलाल स्ट्रीट पर मौजूद बीएसई एशिया का सबसे पुराना शेयर बाजार है।

1875 में 318 व्यापारियों ने मिलकर एक संगठन बनाया था। ‘The Native Share and Stock Brokers Association’ नाम की इस संस्था को रजिस्टर किया गया और यह संस्था शेयर मार्केट का काम करने लगी। इसी को बाद में ‘Bombay Stock Exchange’ कहा गया। उस दौरान शेयर बाजार केवल अमीर लोगों के लिए होता था। लेकिन अब वक्त बदल चुका है और यहां अब हर वर्ग के लोग निवेश कर सकते हैं और बहुत सारा मुनाफा कमा सकते हैं क्योंकि अब यहां आप 100 रुपए से भी और उससे भी कम निवेश कर सकते हैं पर कैसे जानेंगे विस्तार से ….

Share Market Kya hai ?/ शेयर बाजार क्या है ?

आप सभी जानते हैं कि बाजार क्या होता है वो स्थान जहां किसी भी चीज को खरीदा या बेचा जा सकता है वो बाजार कहलाता है ठीक इसी तरह “वो स्थान जहां शेयर को बेचा या खरीदा जा सकता है शेयर बाज़ार कहलाता है” अब इसको विस्तार से समझने से पहले ये पता होना बेहद जरूरी है की शेयर क्या होता है ?

शेयर क्या होता है ?

Share शब्द का अगर हिंदी रूपांतरण करें तो इसका मतलब होता है हिस्सा अर्थात् शेयर बाजार में शेयर खरीदने का अर्थ हुआ हिस्सा खरीदना पर किसका हिस्सा , उस कंपनी का हिस्सा जिसके शेयर आप खरीदना चाहते हो जितने शेयर आप खरीदोगे आप उतने ही % के उस Company में मालिक बन जाओगे और जैसे जैसे Company Grow करेगी उसी हिसाब से आपकी हिस्सेदारी बढ़ती चली जायेगी या फिर आप कह लीजिए कि आपको मुनाफा होता चला जाएगा ।

इसे और आसान भाषा में समझा जाए तो शेयर मतलब हिस्सा ! जब आप शेयर बाजार में किसी कंपनी का शेयर खरीदते हैं तो इसका मतलब है कि आपने उस कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है और अब आप उस कंपनी के कुछ हिस्से के मालिक बन चुके हैं। शेयर को ही हम इक्विटी या स्टॉक भी कहते हैं

Basic Knowledge Of Stock Market In Hindi, Share Market Kya Hai ? शेयर बाजार

शेयर बाजार कैसे काम करता है ? SHARE MARKET GUIDE HINDI

जब कोई Company Grow करना चाहती है तो उसे Funds की जरूरत होती है अब उस फंड्स को जुटाने के लिए Company अलग अलग जगह से पैसा या Funds इकठ्ठा / Collect करती है जहां से पैसा आता है उन्हें Source of Finance कहते हैं जैसे कि Company खुद को Expand करने के लिए Bank से Loan ले सकती है दूसरा वो बड़े Investors के पास जाकर मोटा पैसा उठा सकती है और तीसरा वो खुद को शेयर बाज़ार में लिस्ट करके Retail Investors से पैसा लेकर खुद को Expand कर सकती है ।

इन तीनों Source Of Finance के तरीकों में से, शेयर बाज़ार में खुद को लिस्ट करके पैसा उठाना Company के लिए सस्ता भी पड़ता है और उसके लिए Risk भी कम हो जाता है । अब ये Finance की बातें हैं इनमें। ज्यादा नहीं घुसते मुद्दे की बात पर आते हैं ।

जब कम्पनी खुद को शेयर बाज़ार में लिस्ट कर देती है उसके बाद Company के शेयर आम जनता के लिए बाजार में उपलब्ध हो जाते हैं और फिर वो इन्हें आसानी से खरीद सकते हैं । खुद को शेयर बाज़ार में लिस्ट करने के लिए कंपनी को अपना IPO (Initial Public Offering) Launch करना होता है

इसे भी पढ़ें : IPO क्या होता है ? शेयर बाजार में कम्पनी को कैसे लिस्ट करें ?

अब यहां तक आपने समझा Share Market kya Hai ? यह कैसे काम करता है , अब जानते हैं शेयर बाज़ार में निवेश कैसे करें और इससे कैसे फायदा होगा ।

Share Market Me Share Kaise Kharide in Hindi

अब यह जानकर कि शेयर बाजार में किसी भी कंपनी में निवेश कर उस Company का मालिक बना जा सकता है आपके मन में जरुर आया होगा कि शेयर बाजार में निवेश कैसे करें? तो चलिए जानते हैं देखिए शेयर बाजार में निवेश करने के लिए आपके पास एक Demat Account और Trading Account होना चाहिए अब आप इनके बारे में नहीं जानते तो हमें Comment करके बता सकते हैं इस पर हम लेख जरूर लिख देंगे जो इन Accounts के बारे में थोड़ा बहुत जानते हैं वो नीचे Link पर क्लिक करके फ्री में Demat Account Open कर सकते हैं और निवेश करना शुरू कर सकते हैं ।

जब आपका डीमैट अकाउंट खुल जाए उसके बाद आप अपने अकाउंट में जाकर किसी शेयर को सर्च कर सकते हैं उसके बाद जिस शेयर में आप निवेश करना चाहते उसे Select करके अपनी कैपिटल के अनुसार Quantity Select कर लें और उसके बाद Buy पर क्लिक करके Place Oder कर दें ।

अब अगर आप ये सारा Process Follow कर लेते हैं तो बधाई हो आप अब Company के मालिक बन चुके हैं और उस Company के शेयर अब आपके Demat Account में Show होने लगेंगे अब इसके बाद जब तक आप चाहें इन्हें Hold करें जब आपको अपनी सहूलियत के हिसाब से मुनाफा हो जाए तब इन शेयर को बेच दें ।

शेयर बाजार में निवेश करने के फ़ायदे

  • Higher Return ( up to 18% Per Year )
  • Get Financial Freedom
  • Earn Regular Income
  • Start Investing With Low Capital ( Ex- 100RS. )
  • Increase Knowledge From Share Market and get 360 View of Market

शेयर बाजार में निवेश करने के नुकसान

  • Involve Risk
  • Without Proper Knowledge You can Not make money from stock Market
  • Mentally Stress, Feel Anxiety, Depression
  • Money Is Necessary For Investing
  • Market Uncertainty

अगर आप शेयर बाजार से होने वाले फ़ायदे और नुकसान को और विस्तार से जानना चाहते हैं तो हमें कॉमेंट करके ज़रूर बताएं आपकी मांग जरूर पूरी की जाएगी अगर लेख ज्ञानवर्धक लगा हो तो इसे अपने तक ही सीमित ना रखें अपने मित्रों के साथ भी साझा करें कैसा लगा आपको शेयर बाज़ार को विस्तार से जानकर कॉमेंट में अपनी राय जरूर दें और विस्तार से जानने के लिए इन दोनों लेखों को अवश्य पढ़ें

यह भी पढ़ें : Share Market kya hai ? Share Market full information in Hindi ?

यह भी पढ़ें : शेयर मार्केट क्या है / What is Share Market in Hindi ?

अपने Loss को Profit में बदलने के लिए या Loss Recovery के लिए Join करें हमारा फ्री टेलीग्राम चैनल !! 👇

Leave a Comment